
चलती स्कॉर्पियो में ऑनलाइन सट्टे का खेल, दो युवक गिरफ्तार





चलती स्कॉर्पियो में ऑनलाइन सट्टे का खेल, दो युवक गिरफ्तार
पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में सूरतगढ़ का दीपक (21) और खाजूवाला का कपिल पुनिया (26) शामिल हैं। दोनों आरोपी स्कॉर्पियो में घूम-घूम कर मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप से ऑनलाइन गेमिंग जुआ चला रहे थे। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान इनकी गाड़ी से 7 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक टैबलेट, दो डायरी, एक कॉपी और एक चेकबुक बरामद की। जांच में पता चला कि कपिल पुनिया एक गेमिंग साइट का एजेंट है। उसके खाते में 72,607 रुपए का बैलेंस मिला। कपिल क्रिकेट और ताश के ऑनलाइन गेम्स के लिए यूजर आईडी बनाता था। खिलाड़ी उसके खाते में पैसे ट्रांसफर कर सट्टा लगाते थे। आरोपियों के मोबाइल से फोन-पे और QR कोड लेनदेन के स्क्रीनशॉट मिले। टैबलेट से लाखों रुपए के लेन-देन के सबूत सामने आए। डायरी और कॉपी में भी सट्टे का पूरा हिसाब दर्ज था। कपिल गाड़ी में सट्टा संचालित करता था और दीपक वाहन चलाता था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुमार, शेर सिंह, कॉन्स्टेबल हवा सिंह, पवन कुमार, हिमांशु और मुकेश सोनी की टीम शामिल थी।


