
सिंथेसिस के चिरायु सर को मिला बेस्ट प्रिंसीपल अवॉर्ड





खुलासा न्यूज बीकानेर। सिंथेसिस के अकादमिक निर्देशक डॉ श्वेत गोस्वामी के अनुसार इंडियन टैलेंट ओलिंपियाड ने वर्ष 2024 – 25 में सिंथेसिस के इंजीनियर चिरायु सारवाल को बेस्ट प्रिंसिपल अवॉर्ड से सम्मानित किया है।इनको ये अवॉर्ड 9 नवंबर को मुंबई , महाराष्ट्र में डा किरण बेदी और ओलंपिक मैडेलिस्ट साइना नेहवाल के हाथों बेस्ट प्रिंसिपल की ट्रॉफी ,कैश प्राइज और अन्य पुरस्कार से नवाजा जाएगा। सारवाल का मानना है कि यह सम्मान सिंथेसिस की पूरी टीम और सिंथेसिस के विद्यार्थियों का है। विदित रहे कि पिछले वर्ष इंडियन टैलेंट ओलिंपियाड के विभिन्न विषयों में सिंथेसिस के 80 विद्यार्थी दूसरे लेवल के लिए चयनित हुए जिसमें सिंथेसिस की 9वीं कक्षा की छात्रा ऐश्रा भट्ट ने सोशल साइंस में पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान हासिल किया जिसके लिए ऐश्रा को आईटीओ की तरफ से एक हजार का चैक और गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस मिला है। इंडियन टैलेंट ओलिंपियाड भारत का अच्छा ओलिंपियाड माना जाता है और हजारों बच्चे इसमें सम्मिलित होते हैं। बच्चों के इतने बेहतरीन रिजल्ट और पूरे बीकानेर में सर्वश्रेष्ठ परिणाम के कारण सारवाल को यह अवॉर्ड दिया जा रहा है। सिंथेसिस के लगभग 150 विद्यार्थी विभिन्न ओलिंपियाड प्रतियोगिताओं में पिछले वर्ष चयनित हुए थे।सिंथेसिस की प्री फाउंडेशन की कक्षाएं छठवीं से 10वीं तक नियमित रूप से लग रही है जहां उनको हर एक विषय की तैयारी के साथ ऐसे नेशनल और इंटरनेशनल ओलिंपियाड के लिए भी तैयार किया जाता है।


