राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार के मामले में वन विभाग ने तुरंत कार्यवाही करते हुए एक जने का बाइक सहित दबोचा

राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार के मामले में वन विभाग ने तुरंत कार्यवाही करते हुए एक जने का बाइक सहित दबोचा

राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार के मामले में वन विभाग ने तुरंत कार्यवाही करते हुए एक जने का बाइक सहित दबोचा
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार के मामले में वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सत्तासर निवासी भगवानाराम पुत्र रामकिशन वनबावरी को शिकार के आरोप में गिरतार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर दो दिन का रिमांड भी लिया गया है। इस प्रकरण में एक बाल अपचारी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
सहायक वन संरक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को आरोपी भगवानाराम ने सुरजनसर गांव की रोही में सडक़ के पास स्थित एक खेत में गुलेल से मोर का शिकार किया और मृत पक्षी को कट्टे में डालकर फरार होने की फिराक में था। इसी दौरान खेत मालिक मुकेश जाट व उसके साथी शंकरलाल जाट ने उसे देख लिया और शिकारी को पकड़ लिया। शिकार की सूचना मिलने पर वनपाल हरिकिशन, वनरक्षक सीताराम, राजेंद्र बारोठिया, गिरधारीलाल मदेरणा आदि मौके पर पहुंचे। आपणो गांव सेवा समिति तथा युवा ब्रिगेड सुरजनसर के कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने मौके से भगवानाराम को गिरतार कर उसके पास से मोर का शव एवं एक गुलेल बरामद की। घटना के दौरान आरोपी के साथ एक बाल अपचारी भी मौजूद था, जो वन विभाग की टीम के आने से पहले ही मौके से फरार हो गया। सहायक वन संरक्षक ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पूर्व में भी मोरों का शिकार करने की बात स्वीकार की है। मृत मोर के शव का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सक बोर्ड से करवाया गया है। साथ ही आरोपी की मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है। प्रकरण की जांच वन रेंज अधिकारी सुभाष चंद्र वर्मा कर रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |