
बीकानेर: प्रवेश मार्गों पर 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस, सीसीटीवी से करेंगे निगरानी, ये है वजह





बीकानेर: प्रवेश मार्गों पर 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस, सीसीटीवी से करेंगे निगरानी, ये है वजह
बीकानेर। शहर में प्रवेश मार्गों पर यातायात पुलिस अब 24 घंटे नजर आएगी। इसके लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस की ओर से शहर में प्रवेश के चारों मुय मार्गों पर इसकी व्यवस्था की जा रही है। एक-एक प्रवेश नाका का निर्माण कराया जा चुका हैं। बेरियर, बेरिकेट्स के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। इन चारों प्रवेश द्वार पर यातायात पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। जो शहर में प्रवेश से पहले वाहनों की जांच करेंगे। संदिग्ध वाहन या उसमें कोई संदिग्ध सवार मिलेगा तो संबंधित थाने के पुलिस दल के साथ संयुक्त कार्रवाई करेंगे। अभी शहर में नो एन्ट्री खुलने के बाद बजरी और जिप्सम से ओवरलोड ट्रक यमदूत की तरह दौड़ते हुए शहर के मार्गों से गुजरते है। जबकि इनका शहर में कोई काम नहीं होता। एक से दूसरे तरफ के हाइवे पर जाने के लिए बाइपास की जगह शहर के अंदर के रास्तों को उपयोग करते है। नई व्यवस्था से इन पर अंकुश लगेगा। खासकर अवैध खनन का माल शहर के अंदर से होकर नहीं निकल सकेगा। नाके पर तैनात पुलिस वाहन के कागजात की जांच करेगी। इसके साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यातायात पुलिस नए विजन और नई व्यवस्थाओं के साथ काम कर रही है। नई व्यवस्था में 24 घंटे पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।
पांच जगहों पर सिग्नल लाइटों के टाइमर दुरुस्त
शहर में 15 जगह लगे ट्रैफिक लाइट सिस्टम को ठीक करवा दिया गया है। इनमें से हल्दीराम प्याऊ, सोफिया स्कूल, पीडब्ल्यूडी ऑफिस, आर्मी गेट, यूजियम सर्किल पर लगी लाइट के टाइमर को दुरुस्त किया है। दुर्घटना की आशंका वाले स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनवा रहे हैं। सर्किलों के डवलप करने का कार्य उप निरीक्षक रामगोपाल एवं हवलदार कृष्ण कुमार की निगरानी में हो रहा है।
यह नाके हो रहे विकसित
यातायात पुलिस शहर के हल्दीराम, भीनासर, नापासर फांटा और करमीसर फांटे को विकसित कर रही है। इन नाकों पर पुलिस गुमटियों के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे, लाउड स्पीकर, ब्रीथ एनालाइजर, बॉडीवोर्न कैमरा, दुपहिया वाहन, वायरलैस सेट एवं ऑनलाइन चालान पॉश मशीन के साथ पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इन नाकों के डिवाइडर पर पौधरोपण किया जाएगा। वर्तमान में नापासर फांटे को पूरी तरह से विकसित कर लिया गया है। यहां पर बेरिकेट्स, सीसीटीवी कैमरे के साथ पौधरोपण, गुमटी का निर्माण कराया जा चुका है।


