
डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल में भी भारत का जलवा… इंग्लैंड को हराने के बाद हुआ ये बड़ा बदलाव





डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल में भी भारत का जलवा… इंग्लैंड को हराने के बाद हुआ ये बड़ा बदलाव
भारतीय टेस्ट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों की रिकॉर्ड जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में वापसी करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया. यह जीत खास इसलिए भी रही क्योंकि यह शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की पहली टेस्ट जीत थी। साथ ही, भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र में अपने पहले अंक भी हासिल किए। शुभमन गिल को जब टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी सौंपी गई थी, तो कई सवाल उठे थे कि क्या वह इतने बड़े दायित्व को संभाल पाएंगे। पहले टेस्ट में हार के बाद दबाव और बढ़ गया था, लेकिन दूसरे मैच में गिल ने ना सिर्फ बल्ले से धमाल मचाया बल्कि कप्तानी में भी परिपक्वता दिखाई. उन्होंने दोनों पारियों में क्रमशः 269 और 161 रन बनाकर यह साबित किया कि वह सिर्फ युवा बल्लेबाज़ नहीं, बल्कि एक सक्षम लीडर भी हैं. गिल ने मैच के बाद कहा, “हमने पिछली हार से बहुत कुछ सीखा और इस बार जो भी योजनाएं बनाई थीं, उन पर पूरी तरह अमल किया. गेंदबाज़ी और फील्डिंग में जबरदस्त सुधार हुआ। यह जीत पूरे टीम प्रयास का नतीजा है।
यहां जानें डब्ल्यूटीसी का पूरा समीकरण
यह जीत सिर्फ सीरीज़ के लिहाज़ से अहम नहीं थी, बल्किवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC) के नज़रिए से भी महत्वपूर्ण रही। यह भारत की मौजूदा चक्र में पहली जीत थी और इसी के साथ टीम ने अपने पहले अंक भी हासिल कर लिए. गिल की टीम ने ये साबित कर दिया कि वह WTC फाइनल की दौड़ में मजबूत दावेदार है. WTC चक्र की बात करें तो अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच खेले हैं और दोनो में जीत हासिल की है। इसी के साथ 24 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर है। वहीं, दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 2 टेस्ट मैच में अबतक 1 जीता है और एक ड्रा पर खत्म किया है। 16 अंकों के साथ वो दूसरे पायदान पर है. तीसरे पायदान पर भारत है जिसने 2 में से 1 मैच जीता है और 12 अंक हासिल किया है। चौथे स्थान पर इंग्लैंड है और पांचवें पर बांग्लादेश है।


