
सात जुलाई को सामूहिक अवकाश है या नहीं, पढ़ें यह खबर





खुलासा न्यूज बीकानेर। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने सोमवार को मोहर्रम की छुट्टी घोषित कर दी है। इसके चलते राजस्थान में भी सरकारी दफ्तर, बैंक और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। लेकिन इस संबंध में कोई ऑफिशियली घोषणा नहीं होने के कारण सरकारी कर्मचारी व स्कूली बच्चों के अभिभावक में सस्पेंस बना हुआ। कल छूट्टी है या नहीं? कुछ लोगों ने तो सोशल मीडिया पर पोस्ट की इसकी जानकारी मांगी है।
सोशल मीडिया पर मुहर्रम की छुट्टी को लेकर चल रहे दावे का सच जानने के लिए खुलासा न्यूज पोर्टल ने इससे जुड़े की-वर्ड सर्च किए, लेकिन हमें इससे जुड़ा कोई भी ऑफिशियल पोस्ट नहीं मिला। इसके बाद राजस्थान सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग से पता चला कि सरकार के अनुसार आज रविवार को ही मोहर्रम माना गया है। सोमवार को प्रदेश में किसी भी तरह का अवकाश नहीं है। सोमवार को सभी तरह के सरकारी-प्राइवेट दफ्तर, स्कूल-कॉलेज और बैंक खुलेंगे।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



