
इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक द्वितीय वर्ष हेतु लीप के जरिये प्रवेश प्रक्रिया होगी 11 से शुरू प्रवेश फीस जमा करवाने की की अंतिम तिथि 22 जुलाई





इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक द्वितीय वर्ष हेतु लीप के जरिये प्रवेश प्रक्रिया होगी 11 से शुरू प्रवेश फीस जमा करवाने की की अंतिम तिथि 22 जुलाई
बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर सहित राज्य के अन्य महाविद्यालयों में बीटेक द्वितीय वर्ष की लेटरल एंट्री इन इंजीनियरिंग प्रोग्राम (लीप)प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है l ईसीबी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवीन शर्मा ने बताया की बीटेक दुसरे वर्ष सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया के तहत ईसीबी के आठ ब्रांचों की 356 सीटों पर प्रवेश दिए जायेंगे l
यह है एडमिशन प्रक्रिया
बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन राजस्थान की और से इस वर्ष लीप-2025 (लेटरल एंट्री इन इंजीनियरिंग प्रोग्राम) के जरिये प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गयी है l इसकी जानकारी www.leep2025.com वेबसाइट के साथ ही ईसीबी की वेबसाइट www.ecb.ac.in पर भी मुहैया करायी गयी है l 11 जुलाई से प्रारंभ हो रही इस प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को 1180 रूपए शुल्क के साथ आवेदन करना होगा l पंजीयन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 22 जुलाई औऱ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 जुलाई है l इसके साथ ही आवेदन फॉर्म में कॉलेज चॉइस भरने अथवा लॉक करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई रहेगी l
ये रहेगी न्यूनतम योग्यता
1. राजस्थान लीप-2025 में भाग लेने के लिए उम्मीदवार के पास 45 प्रतिशत न्यूनतम अंको (40% रिजर्व्ड केटेगरी हेतु) के साथ इंजीनियरिंग की किसी भी ब्रांच में 3 वर्षीय डिप्लोमा अथवा गणित विषय में बीएससी (10+2 में गणित विषय जरूरी)
2. 45 प्रतिशत न्यूनतम अंको (40% रिजर्व्ड केटेगरी हेतु) के साथ इंजीनियरिंग फील्ड में डिप्लोमा इन वोकेशन
ईसीबी में इन ब्रांचों पर होंगे एडमिशन होंगे और ये रहेंगी सीटें
आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस – 26
कंप्यूटर साइंस – 15
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन – 53
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी – 13
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 85
मैकेनिकल इंजीनियरिंग – 85
सिविल इंजीनियरिंग – 59
इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कण्ट्रोल इंजीनियरिंग – 20
इन्होने ये कहा :
जो विद्यार्थी कक्षा 10वीं के बाद पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करते हैं, उनके द्वारा की जाने वाली पढ़ाई को कक्षा 11वीं, 12वीं और कॉलेज के प्रथम वर्ष की पढ़ाई के समान समझा जाता है. ऐसे विद्यार्थी लीप-2025 प्रवेश प्रक्रिया के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के दूसरे वर्ष में सीधा दाखिला ले सकते हैं.
डॉ. ओमप्रकाश जाखड, प्राचार्य, ईसीबी


