
बीकानेर: सांड से टकरा कर पलटी बारात की गाड़ी, दो घायल, सांड की मौके पर मौत






बीकानेर: सांड से टकरा कर पलटी बारात की गाड़ी, दो घायल, सांड की मौके पर मौत
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कातर व लालगढ़ के बीच शुक्रवार रात्रि को एक तेज रफ्तार गाड़ी सड़क पर अचानक आए सांड से टकरा गई, जिससे गाड़ी पलट गई और सड़क से दूर 10 फीट नीचे खेत में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार दो लोग घायल हो गए, जबकि सांड की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यदर्शियों के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ के गांव बेनीसर से नागौर जा रही बारात की गाड़ियां जैसे ही कातर-लालगढ़ मार्ग पर पहुंची, तभी अचानक एक सांड सामने आ गया और टक्कर हो गई। टक्कर के बाद गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई और दूसरी गाड़ी भी बेकाबू होकर खाई में जा फंसी।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार दिलवाया। घायलों की पहचान महेंद्र और विष्णु के रूप में हुई है।
घटना स्थल के पास मौजूद किसानों ने बताया कि इस रास्ते पर आवारा पशु घूमते रहते हैं, जिससे अक्सर हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने सड़क पर डिवाइडर लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।


