
कोलायत में हिरन का शिकार,शिकारी हुआ मौके से फरार





बीकानेर/कोलायत (अमित कुमार भोजक)। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में हिरण शिकार का ओर मामला सामने आया है। जिसको लेकर अखिल भारततीय जीव रक्षा विश्नोई सभा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। जीव रक्षा के प्रदेश संगठन मंत्री इमिलाल नैन ने बताया कि कानाराम पुत्र धुडाराम नायक झझू बास अपने मोटरसाइकिल पर एक हिरण सुबह शिकार करके लाया जिसको काटकर मीट बेच रहा था जिसकी सूचना मिली ,वन विभाग पुलिस प्रशासन जीव रक्षा के टीम शिकारी के घर पहुंचे। तब तक शिकारी अपनी मोटरसाइकिल से फरार हो गया। उसके घर से कुछ मीट के टुकड़े काटने के लिए कुल्हाड़ी व बोटा मीट हिरण के सींग खोल खाल कुछ अवशेष बरामद हुए। जीव रक्षा के पदाधिकारियों ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। ऐसा ने होने पर आन्दोलन की चेतावनी भी दी। इस दौरान हीराराम बिश्नोई, शीशपाल बिश्नोई आदि जीव रक्षक मौजूद रहे।


