
बीकानेर: ज्वैलर्स की दुकान में सेंधमारी, 500 ग्राम चांदी और 15 हजार नकद चोरी





बीकानेर: ज्वैलर्स की दुकान में सेंधमारी, 500 ग्राम चांदी और 15 हजार नकद चोरी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अज्ञात चोरों द्वारा ज्वैलर्स से माल चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में छतरगढ़ पुलिस थाने में छतरगढ़ वार्ड 4 निवासी हरीकिशन सोनी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना वार्ड नं. 4 छतरगढ़ में 2 जुलाई की रात की है।
इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी ज्वैलर्स की दुकान है। रात को कैंपर लेकर चार लोग आए और दुकान के ताले तोड़े। चोरों ने दुकान में सेंधमारी कर 500 ग्राम चांदी व 15 हजार रूपए नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


