बीकानेर रेंज: ऑपरेशन वज्र के तहत 15 हजार का इनामी गिरफ्तार

बीकानेर रेंज: ऑपरेशन वज्र के तहत 15 हजार का इनामी गिरफ्तार

बीकानेर रेंज: ऑपरेशन वज्र के तहत 15 हजार का इनामी गिरफ्तार

बीकानेर। बीकानेर रेंज पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन वज्र के तहत बड़ी सफलता मिली है। आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए श्रीगंगानगर पुलिस टीम ने 15,000 रुपये के इनामी तस्कर गुरबाज सिंह उर्फ कन्नी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। गुरबाज सिंह पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में सक्रिय आदतन तस्कर के रूप में जाना जाता है।

बीकानेर रेंज कार्यालय की स्पेशल टीम ने लगातार सूचना संकलन और रणनीतिक योजना बनाकर इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधित नशीली टेबलेट से संबंधित कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Join Whatsapp 26