
बीकानेर: 11 हजार केवी की बिजली लाइन की चपेट में आने से तीन गोवंश की मौत





बीकानेर: 11 हजार केवी की बिजली लाइन की चपेट में आने से तीन गोवंश की मौत
बीकानेर। सरह कुंजियां के चक 493 आरडीएल में गुरुवार को 11 हजार केवी विद्युत लाइन के तारों की चपेट में आने से तीन गोवंश की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामनिवास कुकणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद बिजली विभाग व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। कूकणा ने बताया कि बिजली के खंभों के बीच में दूरी अधिक होने के कारण 11 हजार केवी के तार जमीन को छू रहे थे। इसकी सूचना कई बार ग्रामीणों ने बिजली विभाग को दी। परन्तु तार ठीक नहीं करने से तीन बेज़ुबान पशुओं की जान चली गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने लाइन ठीक नहीं करने तक मृत गौवंश को उठाने नहीं दिया। बिजली विभाग ने 3 नए बिजली पोल लाकर झूल रहे बिजली के तारों को ठीक किया। साथ ही पूरे सरह कुंजिया में झूल रहे बिजली के तारों को सही करने का आश्वासन दिया।


