बढ़ गया बारिश का इंतजार, बीकानेर में मानसून को लेकर आई ये बड़ी खबर

बढ़ गया बारिश का इंतजार, बीकानेर में मानसून को लेकर आई ये बड़ी खबर

बढ़ गया बारिश का इंतजार, बीकानेर में मानसून को लेकर आई ये बड़ी खबर

प्री-मानसून बरसा नहीं। मानसून ने 2 जुलाई को सूखी एंट्री ली और अब बिना बरसे कमजोर पड़ने लगा है। बीकानेर शहर के लोग 48 घंटे से लोग बारिश की बाट जोह रहे हैं। बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम भी एक्टिव हो गया मगर वो भी बीकानेर पर मेहरबान नहीं हो रहा। ऊपर से नमी के कारण उमस बढ़ने से लोग पसीने से तरबतर हैं। दरअसल ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर इलाकों में बारिश हो चुकी है। 50 से 60 एमएम तक बारिश हो चुकी है। बीकानेर में दो दिन पहले पूरे शहर में बूंदाबांदी हुई थी मगर मुरलीधर व्यास कॉलोनी में 16 एमएम बारिश रिकार्ड होने से आंकड़ों में शहर में बारिश दिख रही है। धरातल पर कहीं बारिश के निशान नहीं हैं। लोग पसीने से तरबतर हैं। नमी 80 प्रतिशत तक पहुंच रही है।

हालात इतने बुरे हैं कि कूलर-एसी तक फेल हो गए। लोग आसमानी हवा के सहारे पसीना सुखाने की कोशिश में हैं। तापमान भी दिन का 40 डिग्री आैर रात 29 डिग्री के आसपास ही रह रहा है। बीती रात का न्यूनमत तापमान 28.8 डिग्री रहा जबकि दिन का तापमान 39.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि मौसम विभाग का तर्क है कि मानसून सक्रिय है इसलिए बारिश के आसार बने हुए हैं। दूसरी ओर गांव में भी बारिश की कोई खबर नहीं है। हालांकि बज्जू में कुछ देर यूं लगा मानो मूसलाधार बारिश होगी मगर वो बादल भी उमड़-घुमड़कर चले गए। शहर से लेकर गांव तक लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है।

Join Whatsapp 26