सांसद हनुमान बेनीवाल को खाली करना होगा सरकारी बंगला, बेदखली नोटिस जारी

सांसद हनुमान बेनीवाल को खाली करना होगा सरकारी बंगला, बेदखली नोटिस जारी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। सांसद हनुमान बेनीवाल को सरकारी आवास खाली करना होगा। संपदा अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट(न्याय) ने गुरुवार को उन्हें बेदखली नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही उनके भाई नारायण बेनीवाल और पूर्व विधायक पुखराज गर्ग को भी सरकारी आवास खाली नहीं करने पर बेदखली नोटिस जारी किया गया है। आदेश के अनुसार उन्हें 11 जुलाई तक घर खाली करना होगा।

 

जानकारी के मुताबिक पीडब्ल्यूडी विभाग ने पूर्व जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध परिवाद दायर किया था। इसमें जनप्रतिनिधियों के ज्योति नगर और जालूपुरा स्थित सरकारी आवासों को लेकर परिवाद दायर हुआ था। परिवाद के मुताबिक विधायक ना होने के बावजूद ये सभी आवास अब भी जनप्रतिनिधियों के कब्जे में हैं।

 

कल काटा था बिजली कनेक्शन

इससे पहले कल ही हनुमान बेनीवाल के नागौर निवास से बिजली बिल बकाया होने के कारण कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई में उनके निवास से बिजली कनेक्शन काटा गया था। इसी मकान में आरएलपी का दफ्तर भी चलता है। यह मकान हनुमान बेनीवाल के भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर है। इस मकान के बिजली कनेक्शन का करीब 11 लाख से ज्यादा का बकाया चल रहा था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |