
तंत्र-मंत्र से रुपए दुगुने करने के नाम तीन लोगों के हत्या के आरोपी तांत्रिक को भेजेंगे जेल





तंत्र-मंत्र से रुपए दुगुने करने के नाम तीन लोगों के हत्या के आरोपी तांत्रिक को भेजेंगे जेल
बीकानेर। खाजूवाला थाना पुलिस तंत्र-मंत्र से रुपए दुगुने करने के नाम पर हलवे में जहर देकर तीन लोगों की हत्या करने केआरोपी तांत्रिक को आज जेल भेजेगी। खाजूवाला निवासी गफ्फार, अजमेर निवासी शैतानसिंह और विक्रमसिंह की हत्या केचर्चित मामले में पुलिस अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।इनमें से जोधपुर निवासी रामस्वरूप जाट, झारखंड निवासी मनोज वर्मा, तांत्रिक का ड्राइवर कोरमपुरी रामू, यूपी के आजमगढ़ निवासीधर्मेन्द्र, गोरखपुर निवासी जितेन्द्र तिवारी, खाजूवाला निवासी मुश्ताक और यूसुफ को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।


