
थाने में आकर मचाया हल्ला, पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में किया गिरफ्तार





थाने में आकर मचाया हल्ला, पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में किया गिरफ्तार
बीकानेर। बुधवार को जांच के लिए थाने बुलाए गए अलग अलग मामलों में सात युवकों ने तैश में आकर जांच में सहयोग नहीं करते हुए हंगामा करने लगे तो पुलिस ने इन्हें शांति भंग में गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया। एसआई मोहनलाल मीणा ने बतायाकि गर्म तेल उड़ेल देने के मामले में जांच के दौरान थाने बुलाने पर हंगामा करने पर मोमासर बास निवासी 29 वर्षीय साबिर कुंजड़ा,27 वर्षीय राजू सब्जीफरोश, बिग्गाबास निवासी 27 वर्षीय कमल लुहार, 22 वर्षीय छोटू लूहार, 35 वर्षीय किसन लूहार को शांतिभंगमें पकड़ा। हैड कांस्टेबल भगवानाराम ने आपसी भूमि विवाद में जांच के दौरान तैश में आ जाने पर बाना निवासी रामरतन जाट वप्रभुराम जाट को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।


