
बीकानेर: आपसी रंजिश, दो पक्षाें में झगड़ा, दोनों तरफ से दर्ज कराए गए मामले





बीकानेर: आपसी रंजिश, दो पक्षाें में झगड़ा, दोनों तरफ से दर्ज कराए गए मामले
बीकानेर। नाल थाना इलाके के जयमलसर गांव में दोनों में आपसी रंजिश को लेकर झगड़ा होने सामने आया है। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज कराए गए हैं। पुलिस के अनुसार एक पक्ष की ओर से भाटियों का बास निवासी जेठु सिंह ने भरत सिंह, प्रताप सिंह, मदन सिंह, हुकम सिंह, शिशपाल सिंह, सुमेरसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि जयमलसर बस स्टैंड पर आरोपियों ने उसकी गाड़ी को टक्कर मारी। आरोपी मारने के लिए उसके पीछे भागे और उसकी गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से मदन सिंह ने जेठुसिंह, मानवेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, शीशपाल सिंह, वीरेन्द्र सिंह, महिपाल व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके भतीजे की गाड़ी को टक्कर मारी और मारने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


