सी.आई.सी. के जारी पट्टों की प्रमाणिकता पर संशय, बीडीए ने आमजन से अपील

सी.आई.सी. के जारी पट्टों की प्रमाणिकता पर संशय, बीडीए ने आमजन से अपील

खुलासा न्यूज बीकानेर। सी.आई.सी. पट्टों की प्रमाणिकता पर संशय पैदा हो गया है। इन पट्टों की जांच में कुछ पट्टों पर गड़बड़ी सामने आई है। यह गड़बड़ी कलेक्टर द्वारा बनाई जांच कमेटी ने पकड़ी है। जिन पट्टों में गड़बड़ी सामने आई है, उन पट्टों को एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है । ऐसे में फिलहाल सीआईसी पट्टों का मामला जांच के घेरे में है। यह गड़बड़ी सामने आने के बाद बीडीए द्वारा नागरिकों को इस प्रकार की भूमि की खरीद-फरोख्त से सर्तक रहने की अपील की है।

बीडीए ने बताया कि बीकानेर विकास प्राधिकरण बीकानेर के ध्यान में कई मौखिक शिकायतों द्वारा तत्समय सी.आई.सी. के जारी पट्टों की प्रमाणिकता की जांच की मांग की गयी। यह संज्ञान में आने पर एवं मौके पर कई स्थानों पर राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाते समय ऐसे पट्टे प्रस्तुत किये गये। इन सभी स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष द्वारा दिनांक 04.04.2025 को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) बीकानेर की अध्यक्षता में इन पट्टों की वास्तविक स्थिति के हेतु जांच बाबत एक कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी की आयोजित बैठक दिनांक 30.04.2025 को प्राधिकरण के कार्यालय के अभिलेख शाखा के प्रभारी द्वारा कमेटी के समक्ष अभिलेख उपलब्ध करवाया गया। उपलब्ध अभिलेख के आधार पर समिति ने प्रथम दृष्टया इनकी प्रमाणिकता की तत्समय की स्थिति स्पष्ट करवाने के संबंध में फोरेंसिक जांच हेतु एफआईआर का अभिमत प्रस्तुत किया। कमेटी के उपरोक्त अभिमत पर प्राधिकरण कार्यालय स्तर पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

 

उपरोक्त के संबंध में आमजन से यह अपील की जाती है कि इस कार्यालय के क्षेत्रिय क्षेत्राधिकार में आई समस्त राजकीय भूमि पर ऐसे कई पट्टों को स्थापित बताया जाकर अपनी भूमि कई व्यक्ति बता रहे है, जो वास्तविकता से परे है। अत: ऐसी भूमि के खरीद-फरोख्त से बचे तथा बैयनामा वगैराह निष्पादित न करावें, जिससे आप आमजन धोखाधडी से आर्थिक हानि से बच सकेंगें। पंजीयन कार्यालय बीकानेर भी ऐसे किसी भी प्रकार के हस्तांतरण संबंधी दस्तावेज का इस कार्यालय से प्रमाणीकरण पश्चात ही पंजीयन की कार्यवाही प्रभाव में लावें।

Join Whatsapp 26