बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्टशन काटा, विभाग ने 11 लाख रुपए बकाये बताए

बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्टशन काटा, विभाग ने 11 लाख रुपए बकाये बताए

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित आवास की बिजली सप्लाई काट दी गई है। यही मकान आरएलपी का दफ्तर भी है। बिजली विभाग ने बकाया भुगतान नहीं होने पर यह कार्रवाई की है। यह मकान सांसद के भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर है, जिनके नाम पर 11 लाख से अधिक का बकाया दर्ज है। विद्युत निगम के नागौर अधीक्षण अभियंता अशोक चौधरी के अनुसार विभाग की ओर से एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें एक लाख से अधिक के बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत प्रेमसुख बेनीवाल का कनेक्शन काटा गया, जिन पर 10 लाख 75 हजार रुपए से ज्यादा बकाया है। चौधरी के अनुसार बेनीवाल परिवार को छह बार नोटिस भेजे गए थे और मीटर बदलवाने व सेटलमेंट के लिए भी सूचित किया गया था, लेकिन भुगतान नहीं किया गया। बकाया चुकाने के बाद ही कनेक्शन जोड़ा जाएगा।

Join Whatsapp 26