कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी की एक और बड़ी कार्रवाई, बायोडीजल फैक्ट्री पर मारा छापा, कहा- 307 किरोड़ रु. का टैक्स चोरी किया

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी की एक और बड़ी कार्रवाई, बायोडीजल फैक्ट्री पर मारा छापा, कहा- 307 किरोड़ रु. का टैक्स चोरी किया

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान के सिरोही जिले में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वरूपगंज स्थित कोटियार्क इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नामक बायोडीजल फैक्ट्री पर छापा मारा। इस दौरान फैक्ट्री से नकली बायोडीजल का बड़ा स्टॉक बरामद हुआ और टैक्स चोरी से जुड़ी कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। मंत्री मीणा ने फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी जरूरी दस्तावेज जब्त कर विस्तृत जांच के निर्देश दिए। फैक्ट्री बिना वैध लाइसेंस और गुणवत्ता प्रमाणन के बायोडीजल तैयार कर रही थी, जिसे बाजार में डीजल के रूप में बेचा जा रहा था। कृषि मंत्री ने बताया कि फैक्ट्री से जुड़े एक व्यक्ति ने अकेले करीब 307 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की है। इस नेटवर्क से जुड़ी ऐसी ही करीब 12 और संस्थाएं प्रदेश भर में सक्रिय हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि यह कोई अकेला मामला नहीं, बल्कि पूरे राज्य में फैले बड़े बायोडीजल रैकेट की एक अहम कड़ी हो सकती है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि फैक्ट्री में पर्यावरणीय मानकों का उल्लंघन हो रहा था और बिना टैक्स जानकारी दिए खुलेआम बिक्री की जा रही थी। इससे सरकार को भारी राजस्व हानि हुई है। अधिकारियों ने मौके पर दस्तावेज जब्त कर फैक्ट्री को सील कर दिया है। मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही अन्य संदिग्ध संस्थाओं पर भी कार्रवाई की जा सकती है।

Join Whatsapp 26