बेशकीमती सरकारी भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त

बेशकीमती सरकारी भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त

बीकानेर। लूणकरणसर कस्बे में रीको एरिया के पास बेशकीमती जमीन पर भू-माफियाओं ने तारबंदी कर कब्जा कर रखा था। खसरा संख्या 1037, 1038, 1039 की लगभग 25 बीघा जमीन, जिसकी मार्किट वेल्यू 10 करोड़ है। नगरपालिका पालिका बनने के कारण यह बेसकीमती जमीन है। इस पर कुछ लोगों ने तारबंदी कर दी थी। तहसीलदार विनोद पुनिया बुधवार को राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तारबंदी हटाकर सरकारी भूमि को कब्जे में लिया। साथ ही राजकीय भूमि का बोर्ड लगाया। यह भूमि शहर के विभिन विकास कार्यों में काम आएगी। तहसीलदार ने बताया कि यदि कोई सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करेगा तो आगे से उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। बुधवार को हुई कार्यवाही के दौरान टीम में पटवारी महेंद्र सियाग और राहुल नरसीराम शामिल थे।

Join Whatsapp 26