लाखूसर में हरियाली पर चली आरी: एक रात में 565 खेजड़ी काटी, कुल आंकड़ा 807 तक पहुंचा, ग्रामीणों ने जताया विरोध

लाखूसर में हरियाली पर चली आरी: एक रात में 565 खेजड़ी काटी, कुल आंकड़ा 807 तक पहुंचा, ग्रामीणों ने जताया विरोध

लाखूसर में हरियाली पर चली आरी: एक रात में 565 खेजड़ी काटी, कुल आंकड़ा 807 तक पहुंचा, ग्रामीणों ने जताया विरोध

खुलासा न्यूज़। बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लाखूसर में सोलर प्लांट के लिए खेजड़ी पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। सोमवार रात को सन ब्रिज सोलर कंपनी के कार्मिकों ने एक ही रात में 565 राज्य वृक्ष खेजड़ी के पेड़ों को काट डाला। इससे पहले 7 जून को 62 और 26 जून को 180 खेजड़ी के पेड़ काटे जा चुके हैं। इस तरह कुल मिलाकर जून माह में अब तक 807 पेड़ों की कटाई हो चुकी है।

यह कटाई ऐसे समय में की गई है जब राजस्थान सरकार पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण अभियान चला रही है। वहीं दूसरी ओर खेजड़ी जैसे पूजनीय राज्य वृक्ष को काटा जाना लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी आहत कर रहा है। लाखूसर के ग्रामीणों ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इन कंपनियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है और यह ठेके क्षेत्रीय नेताओं के समर्थकों के पास हैं। सोलर प्लांट निर्माण के लिए करीब 1400 बीघा जमीन अधिग्रहित की गई है, जहां खसरा नंबर 650, 754 व अन्य में यह पेड़ स्थित थे। ग्रामीणों ने कहा कि इन पेड़ों पर पक्षियों के घोंसले थे और कई वन्य जीवों का बसेरा भी था, जो अब उजड़ चुका है।

ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप:

ग्रामीण जेठाराम लाखूसर, रामगोपाल विश्नोई, जीव प्रेमी मोखराम धारणिया,सरपंच प्रतिनिधि हंसराज कस्बा सहित अन्य ने कहा कि पेड़ काटने में नियमों की अनदेखी हुई है। यह केवल जंगल या वन्य भूमि नहीं, बल्कि धार्मिक और पारंपरिक महत्व से जुड़े पेड़ थे।

कंपनी पर राजनीतिक संरक्षण के आरोप:
विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि यह सब कुछ नेताओं के इशारे पर हो रहा है। जिन लोगों को पेड़ काटने के ठेके दिए गए हैं, वे कुछ राजनीतिक चेहरों के करीबी हैं।

प्रशासन ने शुरू की जांच:
घटना की सूचना मिलते ही पटवारी सुमन स्वामी, ग्राम विकास अधिकारी अशोक खीचड़, हल्का गिरदावर प्रीतिमा शर्मा मौके पर पहुंचे और कटे हुई पेड़ो की रिपोर्ट बनाकर सुपुर्दगी में पेड़ों की गिनती की। पटवारी एवं गिरदावर ने रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि इस पर त्वरित कार्यवाही नहीं हुई, तो वे आंदोलन तेज करेंगे। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार पटवारी सुमन स्वामी ने अशोक खीचड़ ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत लाखूसर को कटे हुई खेजड़ी के पेड़ सुपुर्द कर दिया, ग्राम विकास अधिकारी अशोक खीचड़ ने मौके पर ट्रैकर जेसीबी लगाकर कटे हुए पेड़ो को उठवाने का कार्य कर रहे हैं,संसाधनों की कमी के चलते इन 565 पेड़ो को उठाने में काफी दिन लग जाएंगे,

Join Whatsapp 26