बीकानेर: दिव्यांग कर्मचारी से दिनदहाड़े मोबाइल छीना, बदमाश फरार

बीकानेर: दिव्यांग कर्मचारी से दिनदहाड़े मोबाइल छीना, बदमाश फरार

बीकानेर: दिव्यांग कर्मचारी से दिनदहाड़े मोबाइल छीना, बदमाश फरार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। हालांकि पुलिस प्रयासरत है लेकिन बदमाश अपने इरादों में सफल हो रहे हैं। ताजा मामला कोठारी हॉस्पिटल के सामने का है, जहां दिनदहाड़े एक दिव्यांग कर्मचारी से मोबाइल छीनने की वारदात हुई है।

वल्लभ गार्डन निवासी दीपक सिंह सिसोदिया ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसका दिव्यांग साला रणजीत सिंह बीका कोठारी हॉस्पिटल में कार्यरत है। मंगलवार को जब वह हॉस्पिटल से घर लौट रहा था, तभी ICICI बैंक के पास दो युवक उसके पास आए और हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हुई, जिससे आम लोगों में दहशत है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है।

Join Whatsapp 26