
बीकानेर: तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर पलटी, एक युवक घायल





बीकानेर: तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर पलटी, एक युवक घायल
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में देर रात एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने और पलटने की घटना सामने आई है। यह हादसा रात करीब 2 बजे हुआ जब कार हाईवे पर तेज गति से चल रही थी। अचानक नियंत्रण खोने से कार डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गई। हादसे में कार सवार एक युवक घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया, जहां उसका इलाज जारी है। घायल की पहचान श्रवण कुम्हार के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। हादसे के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।


