
राजस्थान में मानसून सक्रिय, 22 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, जाने बीकानेर के मौसम का हाल





राजस्थान में मानसून सक्रिय, 22 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, जाने बीकानेर के मौसम का हाल
पूरे राजस्थान में मानसून पूरी तरह से मंगलवार से सक्रिय हो चुका है। पूर्वी भारत के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र परिसंचरण तंत्र के रूप में परिवर्तित होने से मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस सप्ताह बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ताजा मौसम अपडेट के अनुसार मौसम केंद्र जयपुर ने राजस्थान के 22 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ताजा मौसम अपडेट के अनुसार मौसम केंद्र जयपुर ने राजस्थान के 22 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। जिसमें प्रदेश के पांच जिलों भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, पाली, अजमेर जिलों के आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश व एक दो भारी बारिश बारिश की संभावना है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली व तेज सतही हवा जिसकी गति 30-50 KMPH रहने की भी संभावना है।
17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम केंद्र जयपुर ने 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत जोधपुर, चूरू, बारां, नागौर, बीकानेर, टोंक, बूंदी, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बाडमेर जालौर जिलों के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली व तेज सतही हवा जिसकी गति 20-30 KMPH रहने की भी संभावना है।


