
बीकानेर में हाइटेक होंगी ट्रैफिक गुमटियां, सीसीटीवी-लाइट्स और उपकरणों से लैस होगा तंत्र, पढ़ें ये खबर





बीकानेर में हाइटेक होंगी ट्रैफिक गुमटियां, सीसीटीवी-लाइट्स और उपकरणों से लैस होगा तंत्र, पढ़ें ये खबर
बीकानेर। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अब भामाशाह आगे आए हैं। उनके सहयोग से न सिर्फ ट्रैफिक पुलिस की गुमटियों को हाईटेक किया जा रहा है, बल्कि संसाधनों की भी भरपाई की जा रही है। गर्मी, भीड़ और संसाधन की कमी से जूझ रही यातायात पुलिस को राहत देने के लिए अब पंखे, सीसीटीवी कैमरे, लाउड स्पीकर और आवश्यक उपकरण मुहैया कराए जा रहे हैं। पहले चरण में शहर के चार प्रमुख ट्रैफिक प्वाइंट्स हल्दीराम प्याऊ, श्रीगंगानगर सर्किल, कस्टम प्वाइंट, लालजी होटल के पास गुमटियों को हाईटेक बनाया गया है। अब इन गुमटियों से पुलिसकर्मी लाउड स्पीकर के जरिए वाहन चालकों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं। नियमों का पालन कराने और ट्रैफिक जाम खुलवाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बीकानेर अब महानगरों की श्रेणी में आ चुका है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस के पास न तो पर्याप्त नफरी है, न संसाधन। वर्तमान में यातायात थाने में 50त्न स्टाफ की कमी है, जिसकी पूर्ति होमगार्ड जवानों से की जा रही है। ऑनलाइन चालान प्रणाली के चलते कुछ हद तक राहत मिली है, लेकिन फील्ड में तैनाती के लिए संसाधन अभी भी सीमित हैं।


