
ई-वेस्ट संग्रहण का आज अंतिम दिन, शहर में इस जगह बने है दो केंद्र, जाने क्या है ई-वेस्ट





ई-वेस्ट संग्रहण का आज अंतिम दिन, शहर में इस जगह बने है दो केंद्र, जाने क्या है ई-वेस्ट
बीकानेर. जिले में ई-वेस्ट जागरूकता एवं संग्रहण अभियान 2025 का शुभारंभ 30 जून को हुआ था। 2 जुलाई को अंतिम दिन है। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा यह अभियान जिले में 30 जून 2025 से 2 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पुराने और अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक कचरे का सुरक्षित संग्रहण एवं निस्तारण सुनिश्चित करना है। जिला कलेक्टर ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे ई-वेस्ट का सुरक्षित निस्तारण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।
जिले में ई-वेस्ट संग्रहण के बनाए दो केन्द्र
अभियान के अंतर्गत ई-वेस्ट संग्रहण को लेकर जिला मुख्यालय पर दो केंद्र राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, बीकानेर कार्यालय और रानी बाजार स्थित बीकानेर जिला उद्योग संघ कार्यालय में बनाए गए हैं जहां आम नागरिक अपने ई-कचरे को जमा करवा सकते हैं। राज्य स्तर पर जयपुर बेस कंपनी एटको ई-वेस्ट रिसाइक्लर प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू हुआ है। यहीं कंपनी बीकानेर में बनाए गए दो सेंटर पर संग्रहित ई-वेस्ट की खरीद करेगी। अधिक जानकारी के लिए 8723058586 नंबरों पर संपर्क कर सकते है।
क्या है ई-वेस्ट
खराब हुए कंप्यूटर, लैपटॉप, टेलीफोन, स्मार्ट फोन, नोटबुक, नोटपैड, सर्वर, प्रिंटर, स्कैनर, जीपीएस, राउटर, मॉडेम, इन्वर्टर,यूपीएस, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी, रेडियो सेट, वीडियो कैमरा, सेटअप बॉक्स, वीडियो रिकॉर्डर, ऑडियो एंपलीफायर, डिजिटल कैमरा, डिश वाशिंग मशीन, इलेक्ट्रिक कूकर, स्टोव, माइक्रोवेव ओवन, वैक्यूम क्लीनर, इलेक्ट्रॉनिक फोन, हेयर ड्रायर, इलेक्ट्रिक केतली, वीडियो गेम, लाइटिंग उपकरण, लेजर इत्यादि ई-वेस्ट की श्रेणी में आते हैं। जिनकी कीमत कंपनी की ओर से निर्धारित की गई है।


