जिले में चोरों ने मचा रखा है शोर, बंद मकानों के तोड़े जा रहे ताले, सवाल- कहां है पुलिस गस्त?

जिले में चोरों ने मचा रखा है शोर, बंद मकानों के तोड़े जा रहे ताले, सवाल- कहां है पुलिस गस्त?

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इन दिनों जिले में बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने आम-आदमी को परेशान कर रखा है। लगातार बंद मकानों के टूट तालों के कारण लोग इस बात को लेकर चिंता में है कि कहीं उनके मकान की तो बारी नहीं आ जाए। क्योंकि काम के लिए हर परिवार को कभी ना कभी बाहर जाना पड़ता है, लेकिन इन दिनों बीकानेर शहर सहित ग्रामीणों इलाकों में बंद मकान सुरक्षित नहीं है। कभी भी ताले टूट सकते है। दरअसल, जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। अधिकांश उन मकानों में चोरी हो रही है जो बंद है। ऐसे में यह साफ है कि प्रोफेशनल चोर गैंग सक्रिय है, जिनके सदस्य दिन में रैकी करते है और रात में उस मकान के ताले तोड़ हाथ साफ कर निकल जाते है। इस प्रकार की घटनाएं पिछले कुछ दिनों से लगातार सामने आ रही है, जो कि पुलिस की गस्त पर भी सवाल खड़े कर रही है। पुलिस की गस्त पर सवाल खड़े इसलिए हो रहे है कि पुलिस की यह ड्यूटी है कि लोग सुरक्षित रहें, उनका मकान सुरक्षित रहें। लेकिन इन दिनों पुलिस के सुरक्षा चक्र में चोर सेंधमारी कर चोरी की घटनाओं में इजाफा कर रहे है, जिससे आम-आदमी को मोटा नुकसान हो रहा है। कहने को तो चोरी की घटना मामूली होती है, लेकिन जिस घर में होती उस परिवार से पूछा जाता कि तब पता चलता है कि चोर लाखों का माल समेट कर ले गए। जिसकी भरपाई करने में एक परिवार को सालों लग जाते है। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह अपने तंत्र को और अधिक मजबूत करें ताकि लोगों के मकान चोरों से सुरक्षित रहे। गस्त को बढ़ाया जाए, ताकि चोर में पकडऩे जाने का खौफ बना रहे।

Join Whatsapp 26