आखिर मंत्री गोदारा के आदेशों की क्यों नहीे हो रही पालना, शहर मे बढ़ती चोरियों की वारदात, पुलिस फिर हुई एक बार निष्क्रिय

आखिर मंत्री गोदारा के आदेशों की क्यों नहीे हो रही पालना, शहर मे बढ़ती चोरियों की वारदात, पुलिस फिर हुई एक बार निष्क्रिय

आखिर मंत्री गोदारा के आदेशों की क्यों नहीे हो रही पालना, शहर मे ंबढ़ती चोरियों की वारदात, पुलिस फिर हुई एक बार निष्क्रिय
बीकानेर(शिव भादाणी )। शहर में बढ़ रही चोरियों को लेकर जनता की समस्या को समझते हुए खाद्य मंत्री सुमित गोदार ने एक आदेश जारी किया था कि शहर में 11 बजे के बाद सभी प्रतिष्ठान बंद होंगे। पुलिस ने भी मंत्री के आदेशों पर तप्परता दिखाते हुए उस आदेश को अमल में लाई। जिसका नतीजा थोड़ी दिनों में ही शहर में दिखना लगा चोरियां व नशाखोरो पर लगाम लग गई। अगर छ: महिनों का पुलिस रिकॉर्ड खंगाले तो इन वारदातों पर भारी कम देखी गई जिसको पुलिस ने भी माना। लेकिन फिर वहीं ढाक के तीन पात पुलिस की उदासीनता कहे या कार्यशाली में कमी प्रतिष्ठान फिर देर रात खुलने लगे और वारदातों में फिर इजाफ होने लगा है। इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला है। कोतवाली थाना क्षेत्र के कोचरों की पिछली गुवाड़ इलाके में सोमवार रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए वहां से लगभग पांच किलो चांदी और एक सोने का पैंडल चुरा लिया। यह मकान नवरतन कोचर का है, जो वर्तमान में सूरत में कपड़े का व्यवसाय करता है।सीटी कोतवाली पुलिस मंगलवार सुबह करीब 10 बजे मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।चोरी के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान
इस तरह से शहर के अंदर अज्ञात चोर घुसकर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर निकल जाना एक तरफ से पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान है क्योकि कोतवाली पुलिस की गाड़ी व बाइक पर देर रात तक पुलिसकर्मी घुमते नजर आते है लेकिन वो सिर्फ मुख्य मार्गों से होकर निकलते है। कुछ ऐसे इलाके है जहां पुलिस की जीत व बाइक सवार पर घुमने वाले पुलिसकर्मी उधर नही जाते है।
अगर मंत्री के आदेशों की कठोरता से पालना हो तो शहर में बढ़ते अपराध व नशाखोरी चोरियों पर लगाम लग सकता है। अब देखना यह है कि बढ़ते अपराधों के कारण जिला पुलिस अधीक्षक मंत्री के आदेशों की पालना करवाते है या नहीं।
इन क्षेत्रों में बढ़ रहा है नशाखोरी का कारोबार
शहर के कोतवाली थाना इलाके में भार्गव का मौहल्ला, मोहता चौक, नत्थुसर गेट, मुरलीधर चौराहा, लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास,जेलवेल, वहीं नयाशहर जस्सूसर गेट सहित कई ऐसे इलाके है जहां पुलिस गश्त भी हो रही है लेकिन नशाखोरी का कारोबार चरम पर है।

Join Whatsapp 26