राजस्थान में आज 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, इन जिलों जारी हुई चेतावनी

राजस्थान में आज 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, इन जिलों जारी हुई चेतावनी

राजस्थान में आज 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, इन जिलों जारी हुई चेतावनी

उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पश्चिम बंगाल क्षेत्र में सोमवार से कम दबाव का क्षेत्र बनने से मंगलवार से मौसम की गतिविधियों में तेजी होगी। इससे मेघ जयपुर सहित पूरे प्रदेश में मेहरबान होंगे। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक इस मौसमी तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहने के आसार हैं। मंगलवार को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, बारां, बांसवाड़ा, उदयपुर, सिरोही सहित अन्य 15 से अधिक जिलों में तेज बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही सुबह 5 बजे मौसम विभाग ने राजस्थान के 8 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार मंगलवार 1 जुलाई को भरतपुर, धौलपुर, अलवर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर जिलों के आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन संग हल्की से मध्यम व एक दो दौर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली व तेज सतही हवा जिसकी गति 30-50 KMPH रहने की भी संभावना है। इन छह जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान के 2 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत बारां, कोटा जिलों के आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन संग हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली व तेज सतही हवा चलाने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 30-50 KMPH रहने की भी संभावना है।

Join Whatsapp 26