पशु चिकित्सालय के लिए एडीएम प्रशासन ने की भूमि दान की अपील, नरसी राम गोदारा ने खुद के खेत में से दे दी 24 सौ वर्ग फीट जमीन

पशु चिकित्सालय के लिए एडीएम प्रशासन ने की भूमि दान की अपील, नरसी राम गोदारा ने खुद के खेत में से दे दी 24 सौ वर्ग फीट जमीन

बीकानेर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा के तहत डूंगरगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत कल्याणसर नया में शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की खास बात ये कि एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत की एक अपील पर गांव के एक किसान नरसी राम पुत्र हरिराम गोदारा ने ग्राम पंचायत कल्याणसर नया में सरकारी पशु चिकित्सालय के लिए अपने खेत में से 60&40 फीट (2400 वर्ग फीट) भूमि दान दे दी।

दरअसल, एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत के शिविर में पहुंचने पर पशुपालन विभाग के डॉ आशीष तंवर ने एडीएम प्रशासन को अवगत कराया कि ग्राम कल्याणसर में भूमि के अभाव में पशु चिकित्सालय का निर्माण नहीं हो पा रहा है। करीब 8 साल से बिना सरकारी भवन के ही अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। इस पर श्री कुमावत ने उपस्थित ग्रामीण जनों से भूमि दान की अपील की। इस पर शिविर में ही उपस्थित कल्याणसर नया निवासी नरसीराम पुत्र हरिराम गोदारा ने ग्राम कल्याणसर नया में ऊपनी रोड़ पर अपनी कृषि भूमि में से 60&40 फीट (2400 वर्ग फीट) भूमि पशु चिकित्सालय हेतु दान दने की लिखित सहमति शिविर में ही प्रदान कर दी।

गोदारा द्वारा अपनी भूमि में से पशु अस्पताल निर्माण हेतु भूमि दान करने की उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्रामीण जनों द्वारा प्रशंसा की गई। शिविर में उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल, विकास अधिकारी मनोज कुमार, तहसीलदार कुलदीप मीणा, प्रशासक जेठी देवी, ग्राम विकास अधिकारी नवल सिंह शेखावत, ग्राम कल्याणसर नया के आईदानराम गोदारा, श्रीराम गोदारा, कानाराम गोदारा, बाबूलाल गोदारा, खिंयाराम गोदारा, ज्ञानाराम ज्याणी बापेऊ सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |