[t4b-ticker]

आरएसवी में आनलाइन समर कैंप में सीखी विभिन्न एक्टिविटीज

बीकानेर। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के संयोजन में आरएसवी हायर सैकण्डरी स्कूल जय नारायण व्यास कॉलोनी, स्वामी आरएन सीनियर सैकण्डरी स्कूल करनी नगर, एनएनआरएसवी सीनियर सैकण्डरी स्कूल-मरूधर नगर, राष्ट्रीय पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल-कमला कॉलोनी, बालनिकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय रानी बाजार तथा युगान्तर एमजेपी इन्टरनेशनल स्कूल सादुल गंज ने संयुक्त रूप से ऑनलाईन समर कैप का आयोजन किया। 18 से 23 मई तक आयेजित इस कैम्प में विभिन्न एक्टिविटीज को सम्मलित किया गया। योगा एवं हैल्थ एक्टिविटीज, डान्स क्लासेज, कुकिंग क्लासेज, हैन्डराईटिंग क्लासेज, आर्ट एण्ड क्राफ्ट क्लासेज, ड्राईंग क्लासेज तथा अंग्रेजी ग्रामर एवं वाक्यूबलेरी क्लासेज का आयोजन किया गया। इन कक्षाओं के माध्यम से उपरोक्त कला के विशेषज्ञों अम्बिका शर्मा, ज्योति शर्मा, कविता उतरेजा, श्वेता शर्मा, सपना देवड़ा,पूजा मूंधड़ा, निशा शर्मा,हेमलता जांगिड,इन्दू करल,विजय बारासा,ऋतू खत्री, उषा व्यास तथा अंषू पाण्डे के निर्देशन में इन ऑनलाईन कक्षाओं का आयोजन कर समर कैम्प को रोचक एवं उपयोगी बनाया गया। लगभग 1000 छात्र-छात्राओं ने स्टे-होम का पालन करते हुए अपने घरों पर ही अपने समय का सदुपयोग किया एवं मनोरंजक तरीके से अपनी रुचि अनुसार समर कैम्प में आयोजित विभिन्न कक्षाओं में भाग लिया। विद्यार्थीयों के साथ उनके अभिभावकों ने इन कक्षाओं में भाग लिया। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा इस प्रकार के समाजोपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन छात्रहित में सदैव किया जाता रहा है। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुभाष स्वामी ने ऑनलाईन समर कैम्प के समापन पर कहा कि इस कैम्प में बालक-बालिकाओं के व्यक्तित्व के विकास के साथ-साथ उनकी रुचियों को भी महत्व दिया गया। अभिभावकों के सुझावों को भी ध्यान में रखा गया। लॉकडाऊन के समय में भी विद्यार्थियों के समय का भी सदुपयोग किया गया। साथ ही बच्चों को सीखने का अवसर भी प्रदान किया गया।

Join Whatsapp