
रेंजिडेंट्स की हड़ताल के चलते पीबीएम की बिगड़ी व्यवस्था, ईलाज को लेकर परेशान हो रहे मरीज, टाले जा रहे ऑपरेशन





खुलासा न्यूज, बीकानेर। उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में करंट से एक रेजिडेंट डॉक्टर की मौत के बाद बीकानेर में भी रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल जारी है। लगातार दूसरे दिन रेजिडेंट डॉक्टर्स के वार्ड और ओपीडी में नहीं पहुंचने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गंभीर मरीजों के ही ऑपरेशन किए जा रहे हैं, जबकि अधिकांश ऑपरेशन स्थगित कर दिए गए हैं। ऐसे कुछ लोग तो प्राइवेट हॉस्पिटल्स की ओर रूख कर गए, जहां महंगे दामों में ईलाज लेना पड़ेगा। उधर, सीएमएचओ पुखराज साध ने दस डॉक्टर्स को पीबीएम अस्पताल में लगाया है। दरअसल, बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में इस समय पांच सौ से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टर कार्यरत है। इन रेजिडेंट्स के हड़ताल पर जाते ही सारी व्यवस्था चरमरा जाती है। हड़ताल के चलते सिर्फ इमरजेंसी के ऑपरेशन ही किए जा रहे हैं। सर्जरी, हड्डी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी, ईएनटी और डेंटल में रोगी भर्ती तो हो रहे हैं लेकिन इनके ऑपरेशन नहीं किए जा रहे। अगर कोई रोगी गंभीर है तो उसका इलाज किया जा रहा है। उधर, ट्रोमा सेंटर के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है ताकि वहां आपात स्थिति में हालात नहीं बिगड़े। वहीं, गुरुवार को गर्मी के मौसम में सीजनल बीमारियों सहित अन्य बीमारियों से पीडि़त बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल में पहुंचे हैं। ज्यादा ओपीडी होने के कारण सीनियर डॉक्टर्स ने वहां ड्यूटी दी। पीबीएम अस्पताल प्रशासन का कहना है कि रोगियों का इलाज हो रहा है। सीएमएचओ ने दस डॉक्टर्स उपलब्ध कराए हैं, जिन्हें अलग अलग विभागों में तैनात किया जा रहा है। पीबीएम अस्पताल के सभी डॉक्टर्स की छुट्टियां पहले ही रद्द की जा चुकी है। कुलमिलार फिलहाल रेजिडेंट्स व सीनियर रेजिडेंट्स के हड़ताल पर होने के कारण मरीजों को ईलाज को लेकर परेशान होना पड़ रहा है, जिसके कारण कुछ मरीज निजी हॉस्पिट्ल्स जा रहे हैं।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



