‘सन ऑफ सरदार 2’ के पोस्टर ने बढ़ाया फैंस का एक्साइटमेंट, जाने कब होगी रिलीज़

‘सन ऑफ सरदार 2’ के पोस्टर ने बढ़ाया फैंस का एक्साइटमेंट, जाने कब होगी रिलीज़

‘सन ऑफ सरदार 2’ के पोस्टर ने बढ़ाया फैंस का एक्साइटमेंट, जाने कब होगी रिलीज़

खुलासा न्यूज़। फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का नया पोस्टर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्टर में वह डरे-सहमे नजर आ रहे हैं, जबकि उनके सिर पर कई लोगों ने पिस्टल तानी हुई है। इस धमाकेदार पोस्टर में अजय के साथ मृणाल ठाकुर, चंकी पांडे, रवि किशन, विंदू दारा सिंह, नीरू बाजवा, रोशनी वालिया और अश्विनी कालसेकर जैसे कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं। सभी स्टार्स अजय की ओर गन ताने खड़े हैं, जिससे सीन और भी मजेदार लग रहा है। अजय देवगन ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “यह फैमिली फोटो नहीं है, यह होने वाले धमाके की चेतावनी है।” यह पोस्टर देखकर साफ है कि फिल्म में एक्शन और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगने वाला है।

कब फिल्म होगी रिलीज
फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर बनाया है। फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा। इससे पहले अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर 19 जून को फिल्म के नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट भी शेयर की थी, जिसमें वह पगड़ी पहने नजर आ रहे थे। उन्होंने पोस्टर के साथ लिखा, ‘द रिटर्न ऑफ द सरदार’ अब 25 जुलाई को नजदीकी सिनेमाघरों में।
कॉमेडी फिल्म ‘द रिटर्न ऑफ द सरदार’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि यह फिल्म 2012 की हिट ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। इसमें अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर भी खास भूमिका में नजर आएंगी।

12 साल बाद आ रही ‘सन ऑफ सरदार’
साल 2012 में रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं। उस फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू का किरदार निभाया था। सीक्वल में संजय दत्त एक बार फिर डॉन के किरदार में लौटेंगे। वहीं, इसमें पहले विजय राज के लिए लिखा गया किरदार अब संजय मिश्रा निभाते दिखेंगे।

विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी यह सीक्वल फिल्म करीब 12 साल बाद आ रही है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ से होगी। मैडॉक फिल्म्स की ‘परम सुंदरी’ भी 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म एक ऐसे कपल की कहानी है, जो उत्तर और दक्षिण भारत से हैं। फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |