मामा- भांजी की डूबने से मौत, हौद पर पैर फिसलने के दौरान हुआ हादसा

मामा- भांजी की डूबने से मौत, हौद पर पैर फिसलने के दौरान हुआ हादसा

मामा- भांजी की डूबने से मौत, हौद पर पैर फिसलने के दौरान हुआ हादसा

श्रीगंगानगर में बुधवार को मामा और भांजी की हौद (डिग्गी) में डूबने से मौत हो गई। दोनों खेत में सिंचाई के लिए ट्रैक्टर से बंधे ड्रम में पानी भर रहे थे। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से वे हौद में गिर पड़े। गहरे पानी में डूबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा घड़साना उपखंड क्षेत्र के 7 एमएलडी गांव के वाटर वर्क्स पर हुआ। मृतकों की पहचान रशीद खां(40) और उसकी भांजी रहमत(15) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद परिजनों ने मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। परिजन मृतकों के शवों को बिना पोस्टमॉर्टम के ही सुपुर्द-ए-खाक करना चाहते थे। स्थिति को देखते हुए तहसीलदार बबीता ढिल्लो और घड़साना थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। करीब एक घंटे तक समझाइश का दौर चला। इसके बाद एसएचओ महावीर बिश्नोई के प्रयासों और लगातार समझाइश के बाद परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हो गए। पुलिस के अनुसार, घड़साना सीएचसी में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि वाटर वर्क्स की डिग्गियों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |