सुरपुरा में नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग: सियाग के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

सुरपुरा में नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग: सियाग के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

सुरपुरा में नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग: सियाग के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन
बीकाने । भामटसर 132 केवी जीएसएस से सुरपुरा जीएसएस को जोडऩे के प्रस्तावित कार्य के तहत सुरपुरा में नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी देहात के अध्यक्ष विशनाराम सियाग के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने अधीक्षक अभियंता भूपेंद्र भारद्वाज से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने अधीक्षक अभियंता को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की कि भामटसर 132 केवी जीएसएस पर पहले से ही अत्यधिक लोड होने के कारण सुरपुरा में नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर उसे भामटसर जीएसएस से जोड़ा जाए।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि सुरपुरा जीएसएस में मौजूदा इंसुलेटर पोल और डीआईएस जर्जर स्थिति में हैं, जिन्हें बदलकर नया कनेक्शन स्थापित करने की आवश्यकता है। जिला कांग्रेस कमेटी ने अधीक्षक अभियंता से इस कार्य को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया, ताकि क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।
इस मुलाकात के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी ने विद्युत विभाग से सुरपुरा जीएसएस की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की मांग की, ताकि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार हो।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |