जानें कब तक एक्टिव रहेगा मानसून, आईएमडी ने इन 2 संभागों में दिया भारी बारिश का अलर्ट

जानें कब तक एक्टिव रहेगा मानसून, आईएमडी ने इन 2 संभागों में दिया भारी बारिश का अलर्ट

जानें कब तक एक्टिव रहेगा मानसून, आईएमडी ने इन 2 संभागों में दिया भारी बारिश का अलर्ट

यूपी के ऊपर सक्रिय हो रहे परिसंचरण तंत्र का असर राजधानी जयपुर में देखने को मिल रहा है। मंगलवार को शहर में सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर होते-होते बारिश का दौर शुरू हो गया। इस तंत्र का असर पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश और कोटा, जयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश हुई। राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह जारी रहेंगी। इसके अलावा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दिनों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। बीकानेर, जोधपुर संभाग में 26 से 29 जून के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। कोटा संभाग के बारां जिले में पिछले दो दिनों से अतिवृष्टि से बने हालात से मंगलवार को पानी उतरने के बाद लोगों को राहत मिली, लेकिन अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। जगह-जगह सड़कें उधड़ गई, वहीं कई निर्माण धराशाही हो गए। खेतों और निचले स्थानों पर अब भी पानी जमा है। बारां में मंगलवार को मिला-जुला मौसम रहा। शहर में थोड़ी देर के लिए मूसलाधार बारिश हुई। इसके अलावा भंवरगढ़, किशनगंज, मांगरोल और शाहाबाद में लोगों ने राहत की सांस ली।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |