सगाई के बाद मंगेतर को भेजे आपत्तिजनक व्हाट्सएप मैसेज, सिम तोड़कर वाई-फाई से करता था चैटिंग

सगाई के बाद मंगेतर को भेजे आपत्तिजनक व्हाट्सएप मैसेज, सिम तोड़कर वाई-फाई से करता था चैटिंग

सगाई के बाद मंगेतर को भेजे आपत्तिजनक व्हाट्सएप मैसेज, सिम तोड़कर वाई-फाई से करता था चैटिंग
अनूपगढ़। अनूपगढ़ थाना पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए एक युवती को बदनाम करने के प्रयास में जुटे युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने युवती के मंगेतर को व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भेजीं, जिससे दोनों परिवारों के बीच तनाव का माहौल बन गया था। थाना अधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 17 जून 2025 को एक युवती ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी सगाई हो चुकी है, लेकिन एक अज्ञात व्यक्ति उसके मंगेतर को लगातार उस पर गलत टिप्पणी वाले मैसेज भेज रहा है। इससे न केवल उसकी छवि धूमिल हो रही है, बल्कि मंगेतर और परिजनों में भी मानसिक तनाव पैदा हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए संयुक्त टीम बनाकर तकनीकी जांच शुरू की गई। जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान हर्षदीप सिंह के रूप में की। पुलिस के मुताबिक पहले जिस सिम से व्हाट्सएप चालू किया था, उसे तोड़कर फेंक दिया था। बाद में वह अलग मोबाइल से वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर वही व्हाट्सएप अकाउंट चला रहा था ताकि ट्रेस न हो सके। लेकिन पुलिस की तकनीकी टीम ने लोकेशन ट्रेस कर उसे धर दबोचा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |