रास्ते लेकर पुरानी रंजिश के चलते महिला सहित 6 लोगों पर जानलेवा हमला किया

रास्ते लेकर पुरानी रंजिश के चलते महिला सहित 6 लोगों पर जानलेवा हमला किया

रास्ते लेकर पुरानी रंजिश के चलते महिला सहित 6 लोगों पर जानलेवा हमला किया
बीकानेर। नोखा के घट्टू गांव में रास्ते को लेकर पुरानी रंजिश में एक महिला और उसके देवर पर 6 लोगों ने हमला कर दिया। बसंती विश्नोई ने नोखा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। वह अपने देवर धर्माराम के साथ खेत से मूंगफली बीजने के बाद ट्रैक्टर से ढाणी लौट रही थी। इसी दौरान एक पिकअप उनके ट्रैक्टर के सामने आकर रुकी। पिकअप से बलराम, पप्पूराम, शिवलाल, बस्तीराम बिश्नोई और दो अन्य लोग उतरे। उनके हाथों में जेई, कस्सी और लाठियां थीं। बलराम ने धर्माराम को ट्रैक्टर से नीचे गिराकर मारपीट शुरू कर दी। बस्तीराम और शिवलाल भी इस मारपीट में शामिल हो गए। पप्पूराम ने बसंती को भी ट्रैक्टर से नीचे खींच लिया और उसके साथ मारपीट की। जब धर्माराम ने बसंती का बचाव किया, तो बलराम ने उनके सिर पर जेई से वार कर दिया। इस हमले से धर्माराम का सिर फट गया और वे बेहोश हो गए। शिवलाल ने बसंतीका मंगलसूत्र भी तोड़ दिया।बसंती  की मदद के लिए दो राहगीर इम्मीलाल और जगदीश आए। आरोपियों ने जाते समय धर्माराम को जान से मारने और परिवारको झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। घायल धर्माराम को पहले बागड़ी अस्पताल ले जाया गया, फिर बीकानेर के पीबीएमअस्पताल रेफर किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |