निशानेबाजों ने दिखाया दमखम, कल होंगे फाइनल मुकाबले, विजेताओं को मिलेंगे पदक

निशानेबाजों ने दिखाया दमखम, कल होंगे फाइनल मुकाबले, विजेताओं को मिलेंगे पदक

निशानेबाजों ने दिखाया दमखम, कल होंगे फाइनल मुकाबले, विजेताओं को मिलेंगे पदक

खुलासा न्यूज़, बीकानेर, 22 जून 2025। विनायक स्पोर्ट्स शुटिंग एकेडमी बीकानेर और थंडरबोल्ट शूटिंग एकेडमी अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर में चल रही राष्ट्रीय स्तर की थंडरबोल्ट निशानेबाजी की प्रतियोगिता में रविवार को खिलाड़ियों में जबर्दस्त उत्साह रहा। शिवबाड़ी में स्थित महाराजा डा.करणीसिंह शूटिंग रेंज में चल रही प्रतियोगिता में अब तक देशभर के करीब 250 निशानेबाज अपना भाग्य आजमा चुके हैं। रविवार को अलग-अलग वर्गों में कई मुकाबले हुए। वहीं खेल प्रेमियों में भी निशानेबाजी को लेकर रोमांच है।

मुख्य आयोजक अधीराज सिंह ने बताया कि रविवार को हुए मैचों में 10 मीटर एयर राइफल (आईएसएसएफ) इवेन्ट में रविन्द्र इशरवाल ने 409.1, राहुल बाना ने 395.8, अर्जुन चौहान ने 393.6 और 10 मीटर एयर पिस्टल आईएसएसएफ इवेन्टट में सुनिल जाट ने 385, करनव बिश्नोई ने 384 और पंकज जाट ने 383 का स्कोर किया। वहीं यूपी के रक्षित राठी ने मीटर एयर राईफल एनआर में यूपी के रक्षित राठी .ने 407.6, सौरभ गर्ग ने 393.1 और 10 मीटर एयर पिस्टल एनआर में महेन्द्र ने 371, महक चौधरी ने 368, नाव्या चौधरी ने 364 का स्कोर बनाया खिलाड़ियों ने अपना दमदार प्रदर्शन किया।

फाइनल मुकाबला सोमवार को होगा
सोमवार 23 जून को प्रतियोगिता का अंतिम दिन है। फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों में रोमांच देखने को मिलेगा। अधीराज सिंह ने बताया कि फाइनल में चैम्पियन ऑफ चैम्पियन का खिताब दिया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |