बीकानेर में इस जगह ट्रैक्टर कराहा से युवक का पैर कटा, खून बहने से मौत

बीकानेर में इस जगह ट्रैक्टर कराहा से युवक का पैर कटा, खून बहने से मौत

बीकानेर में इस जगह ट्रैक्टर कराहा से युवक का पैर कटा, खून बहने से मौत

बीकानेर। ट्रैक्टर कराहा की चपेट में आने से रविवार को एक राहगीर का पैर कट गया। इससे अत्यधिक रक्तस्राव हो गया और राहगीर ने दम तोड़ दिया। हालांकि परिजन पीबीएम अस्पताल लेकर भी आए, लेकिन चिकित्सक उसकी जान नहीं बचा पाए। अनूपगढ़ के दो केएएम निवासी पवन कुमार खेत से पैदल घर जा रहा था। रास्ते में तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने पवन को चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर के पीछे जुड़े कराहा से उसका एक पैर कट कर अलग हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। युवक काफी देर तड़फता रहा। राहगीर ग्रामीणों ने युवक को संभाला और परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, परन्तु तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |