
बीकानेर से खबर- गाँवो में प्रवासी क्वारंटाइन व्यक्तियों को दी हिदायत



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र के सींथल,मूंडसर,सुरतसिंहपुरा व रामसर गाँवो में थानाधिकारी संदीप पुनिया मय पुलिस टीम ने सेंटर सहित घरो में क्वांरटाइन व्यक्तियों को क्वांरटाइन नियमो का पालन करने,घर से बाहर नही निकलने व बार बार सेनेटाइजर व साबुन से हाथ धोते रहने की हिदायत दी साथ ही स्वास्थ्य सबंधी किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत स्वास्थकर्मियों को जानकारी देने के निर्देश दिए,क्वांरटाइन सेंटरों पर क्वांरटाइन लोगो को 14 दिन के नियमो की पालना करने व बाहरी व्यक्तियों से संपर्क न करने की हिदायत दी।




