जानलेवा हमले में पुलिस ने तीन भाईयों को किया गिरफ्तार

जानलेवा हमले में पुलिस ने तीन भाईयों को किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में पिछले साल अगस्त महीने में हुए एक झगड़े के मामले में पुलिस ने तीन सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जांच प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही नौसरिया गांव के तीन भाईयों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने क्षेत्र के नौसरिया गांव के निवासी राजेन्द्र मेघवाल, उसके भाई सुरेश कुमार व कमल देव को गिरफ्तार किया है। इन तीनों पर एक साथ मिलकर जानलेवा हमला करने का आरोप है। पिछले करीब दस महीने से मामले की जांच चल रही थी। अब पुलिस ने तीनों को उनके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, 6 अगस्त 2024 को आरोपियों पर आरोप लगा था कि उन्होंने एक राय होकर बीदासर गांव के निवासी मेघराज पुत्र उदाराम के साथ मारपीट की। इस दौरान मेघराज से रुपए छीन लिए थे। इस प्रकरण में पूर्व में एक आरोपी कालूराम की गिरफ्तारी हो चुकी थी एवं फरार चल रहे इन तीनों आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पहले भी कई जगह दबिश दी थी। इस मामले की जांच जारी है एवं तीनों आरोपियों को बुधवार को न्यायलय में पेश किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |