दुकान से घर लौट रहे फल व्यापारी के ऊपर गिराया मिर्ची पाउडर, डंडों व सरियों से की मारपीट, नकदी छीनी

दुकान से घर लौट रहे फल व्यापारी के ऊपर गिराया मिर्ची पाउडर, डंडों व सरियों से की मारपीट, नकदी छीनी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में फल बेचने करने वाले व्यापारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सुजानदेसर निवासी भरत सांखला ने गंगाशहर निवासी लक्ष्मण भाटी, देव किशन, हेमंत व दिनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार सुजानदेसर निवासी भवानीशंकर सांखला जस्सूसर गेट से अपनी फ्रूट की दुकान से 16 जून की रात्रि दस बजे घर जा रहे थे कि लेघा बाड़ी के पास उसी के ससुराल के लक्ष्मण भाटी, देवकिशन, हेमन्त, जवाई दिनेश ने कुछ लोगों ने भवानीशंकर पर मिर्ची पाउडर व मिर्ची का पानी उपर गिरा दिया। जिससे भवानीशंकर सड़क पर गिर गया। फिर डंडे सरियों से मारपीट की। इस दौरान भवानीशंकर की जेब से 35250 रूपये और गले से सोने की चैन भी छीन कर भाग गये। भवानीशंकर के घुटनों,पैर व हाथ में चोटें आई है। जिसका इलाज पीबीएम में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मौका स्थल का मुआयना भी किया है। साथ ही मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |