बोर्ड रिजल्ट खराब रहने पर स्कूल टीचर्स और व्याख्याता पर होगी कार्रवाई

बोर्ड रिजल्ट खराब रहने पर स्कूल टीचर्स और व्याख्याता पर होगी कार्रवाई

बोर्ड रिजल्ट खराब रहने पर स्कूल टीचर्स और व्याख्याता पर होगी कार्रवाई
बीकानेर। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी स्कूल के टीचर्स और लेक्चरर से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के रिजल्ट की रिपोर्ट मांगी है। अगर रिजल्ट खराब रहा तो संबंधित टीचर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं अगर रिजल्ट अच्छा रहा है तो इस बार प्रशस्ति भी दी जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पाबंद किया है कि अपने क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों का रिजल्ट शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड कराएं। 6 जून तक ये रिजल्ट अपलोड करना था लेकिन नहीं हुआ। इसे गंभीरता से लेते हुए अब 17 जून तक ही रिजल्ट अपलोड करने के आदेश दिए गए हैं। अगर कोई टीचर अपना रिजल्ट गलत अपलोड करता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।
रिजल्ट के आधार पर शिक्षा विभाग संबंधित टीचर्स पर कार्रवाई भी करेगा। जिन प्रिंसिपल, टीचर व लेक्चरर का रिजल्ट ज्यादा खराब होगा,उनका तबादला भी किया जा सकता है। इसके साथ ही कम रिजल्ट पर टीचर्स को 17 सीसीए के तहत नोटिस देकर शिक्षा निदेशालय तलब किया जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी बोर्ड का रिजल्ट बेहतर रहा है लेकिन इसके बाद भी सैकडों टीचर्स को इस बार भी नोटिस मिल सकता है। वहीं इस बार उन टीचर्स को सम्मानित किया जाएगा, जिनका रिजल्ट पिछले तीन साल से बेहतर है। ऐसे टीचर्स को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। ये प्रशस्ति उसके रिकार्ड में दर्ज होगी, ताकि भविष्य में उसे लाभ मिल सके।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |