पति गया मजदूरी करने,पत्नी-बेटियों का अपहरण कर, पत्नी की करवा दी किसी और से शादी!

पति गया मजदूरी करने,पत्नी-बेटियों का अपहरण कर, पत्नी की करवा दी किसी और से शादी!

पति गया मजदूरी करने,पत्नी-बेटियों का अपहरण कर, पत्नी की करवा दी किसी और से शादी!

खुलासा न्यूज़। जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें गुजरात मजदूरी करने गए एक युवक की पत्नी और दो बेटियों का अपहरण कर लिया गया और उसकी पत्नी की जबरदस्ती किसी अन्य व्यक्ति से शादी करवाने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित ने आरोपियों से पत्नी को वापस करने की मांग की तो ससुर ने चार लाख रुपये नकद की मांग की।

जरिए इस्तगासा दर्ज मामले के अनुसार इंदपालसर राईकान निवासी मानाराम पुत्र भैराराम मेघवाल ने रामूराम पुत्र गंगूराम मेघवाल निवासी लालगढ बीदासर, ससुर कुनणाराम पुत्र लालूराम, साला कालूराम, सास ईचूदेवी सहित भागुराम पुत्र लालूराम मेघवाल निवासी गोपालपुरा के खिलाफ आरोप लगाए है।

परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 11 मई 2016 में सोना पुत्री कुनणाराम से हुआ, जिससे उसे दो बेटियां हुई। 4 दिसंबर 2024 की रात करीब 1 बजे आरोपी गाड़ी लेकर जबरदस्ती उसके घर में घुसे और पत्नी व बेटियों को उठाकर गाड़ी में अपहरण कर ले गए। परिवादी गुजरात से 6 दिसंबर को लौट घर आया और घर संभाला तो उसे पत्नी, बेटियां व घर में रखे सोने के गहने 3 भरी, चांदी करीब 80 भरी व नगदी रूपए नहीं मिले। आरोपियों ने उसकी पत्नी सोना का विवाह रामूराम से कर दिया, और उससे लौटाने के लिए चार लाख रूपए नगदी की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई ग्यारसीलाल को दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |