अचानक तेज आंधी से ट्रांसफार्मर व बिजली के पोल गिरे, यातायात प्रभावित

अचानक तेज आंधी से ट्रांसफार्मर व बिजली के पोल गिरे, यातायात प्रभावित

अचानक तेज आंधी से ट्रांसफार्मर व बिजली के पोल गिरे, यातायात प्रभावित
बीकानेर। शहर में शनिवार को मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी ने कहर बरपाया। तेज रफ्तार हवाओं के चलते जेएनवीसी थाना रोड पर एक ट्रांसफार्मर और कई बिजली के पोल गिर गए, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।तेज हवाओं की चपेट में आकर कई पेड़ भी धराशायी हो गए। हादसा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के निवास की ओर जाने वाले तिराहे के पास हुआ, जिससे कुछ देर के लिए सडक़ मार्ग बाधित हो गया और ट्रैफिक प्रभावित रहा।हालांकि, राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बिजली के पोल गिरने से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। प्रशासन और विद्युत विभाग की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है।अचानक बदले मौसम से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। धूल भरी आंधी और गिरते तापमान के चलते आमजन ने राहत की सांस ली है। साथ ही तेज आंधी के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |