आज फिर देश का सबसे गर्म जिला रहा गंगानगर, 2018 का टूटा रिकॉर्ड, जानें बीकानेर में गर्मी का कितना रहा टेंपरेचर

आज फिर देश का सबसे गर्म जिला रहा गंगानगर, 2018 का टूटा रिकॉर्ड, जानें बीकानेर में गर्मी का कितना रहा टेंपरेचर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान का श्रीगंगानगर शुक्रवार को देश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री पहुंच गया। आज यहां इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। साथ ही यहां जून महीने में अधिकतम तापमान का 7 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। इससे पहले श्रीगंगानगर में 1 जून 2018 को 49.1 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया था। श्रीगंगानगर में जून महीने का अब तक का सबसे ज्यादा तापमान 14 जून 1934 को 50 डिग्री दर्ज किया गया था। राज्य के 21 शहरों में आज जबरदस्त गर्मी और उमस रही, जिसके कारण यहां तापमान 44 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ। इस दौरान चूरू में 47.6 डिग्री, जैसलमेर में 46.9 डिग्री, बीकानेर में 46.4 डिग्री, जोधपुर में 46.3 डिग्री, बाड़मेर-फलोदी में 46.2 डिग्री, पाली-फतेहपुर में 45 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। इनके अलावा चित्तौडग़ढ़-दौसा में 44.9 डिग्री, वनस्थली (टोंक) में 44.6 डिग्री, हनुमानगढ़ में 44.6 डिग्री, जयपुर-अलवर-भीलवाड़ा-झुंझुनूं में 44.5 डिग्री, नागौर में 44.4 डिग्री और कोटा में 44.2 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

10 जिलों में गर्मी और 23 जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने कल श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में गर्मी और लू का रेड अलर्ट जारी किया है। जोधपुर, बाड़मेर, जालोर और चूरू में ऑरेंज अलर्ट और जैसलमेर, बीकानेर, नागौर और झुंझुनूं में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जयपुर समेत 23 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |