
श्रीविश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स द्वारा पीबीएम में सर्जिकल उपकरण व अलमारी का सहयोग





खुलासा न्यूज, बीकानेर। सामाजिक संगठन श्रीविश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स के स्वास्थ्य मिशन के तहत आज बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में आमजन की जरूरत को देखते हुए सर्जिकल यूनिट में अतिआवश्यक सर्जिकल उपकरण व अलमारी का सहयोग आज किया।
पीबीएम हॉस्पिटल के सर्जरी एचओडी डॉ मनोहर लाल दवाँ ने बताया कि इन उपकरण की हमे मरीजों की संख्या देखते हुए अति आवश्यकता थी। संगठन के स्वयंसेवक गोपाल सुथार नियमित रूप से आमजन के सहयोग में लगे रहते है, उन्हें इन उपकरण के लिए आग्रह किया गया था। उन्होंने परिस्थितियों को समझते हुए तुरंत हमे सहयोग किया। इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष भोमराज सुथार बाप, प्रवक्ता डीपी सुथार, माणकलाल सुथार पीटीआई, जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सुथार, आसुराम सुथार व चित्रा प्रजापत नर्सिंग अधिकारी सहित स्टाफ मौजूद रहे।


