
मकान व बाखल की तलाशी में मिला अवैध नशा, पुलिस ने जब्त करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार





खुलासा न्यूज बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई खाजूवाला पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियारों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत रेंज आईजी ओमप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रर सिह सागर के द्वारा अभियान को सफल बनाने के दिशा निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सिंह सान्दु व वृताधिकारी वृत खाजूवाला अमरजीत चावला के निकट सुपरविजन में पुलिस थाना खाजुवाला के थानाधिकारी सुरेन्द्रर कुमार व थाना स्तर पर गठित टीम के द्वारा आसूचना संकलन के आधार पर बजरंगलाल पुत्र अमरचन्द बिश्नोई निवासी जीडबल्यूएम पुलिस थाना खाजुवाला के मकान व बाखल की तलाशी के दौरान दो अलग-अलग प्लास्टिक के कट्टों में कुल 09 किलो 560 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किये गये। जिस पर आरोपी को गिरफतार कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हरपाल सिहं उनि कार्यवाहक थानाधिकारी पुलिस थाना दन्तौर के द्वारा किया जा रहा है।


